माना $A =\left\{x_{1}, x_{2}, \ldots, x_{7}\right\}$ तथा $B =\left\{y_{1}, y_{2}, y_{3}\right\}$ ऐसे दो समुच्चय हैं जिनमें क्रमशः सात तथा तीन विभित्र अवयव हैं ; तो ऐसे फलनों $f: A \rightarrow B$ की कुल संख्या, जो कि आच्छादक हैं, यदि $A$ में ऐसे ठीक तीन $x$ अवयव हैं जिनके लिए $f(x)=y_{2}$ है
$14.{}^7{C_3}$
$16.{}^7{C_3}$
$14.{}^7{C_2}$
$12.{}^7{C_2}$
एकैकी फलन
$f :\{ a , b , c , d \} \rightarrow\{0,1,2, \ldots, 10\}$
की संख्या, ताकि $2 f ( a )- f ( b )+3 f ( c )+ f ( d )=0$
है, होगी
समुच्चय
$A -\left\{ x \in N : x ^2-10 x +9 \leq 0\right\}$ से समुच्चय
$B =\left\{ n ^2: n \in N \right\}$ में ऐसे फलनों $f$, जिनके लिए
$f ( x ) \leq( x -3)^2+1, x \in A$ है, की संख्या है $........$
समुच्चय $A$ में $3$ तथा $B$ में $4$ अवयव हैं, तब $A$ से $B$ में बनने वाले एकैकी प्रतिचित्रणों की संख्या होगी
यदि महत्तम पूर्णांक फलन में, प्रान्त वास्तविक संख्याओं का समुच्चय है ता परिसर समुच्चय होगा
माना फलन $f : R \rightarrow R$ इस प्रकार है कि $f ( x )= x ^{3}+ x ^{2} f ^{\prime}(1)+ xf ^{\prime \prime}(2)+ f ^{\prime \prime \prime}(3), x \in R$ तो $f(2)$ बराबर है